देवघर, नवम्बर 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ देवघर द्वारा आयोजित बी डिवीजन अंडर-14 क्रिकेट लीग मैच अंतर्गत बुधवार को पहला मुकाबला कैंब्रिज 2 बनाम डीसीए व्हाइट के बीच हुआ। कैंब्रिज 2 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसमें टीम की ओर से मोहम्मद समीर ने 69 रन व अभय कुमार ने 59 रन एवं यश कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया। डीसीए व्हाइट की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिज्ञान ने तीन विकेट हासिल किया। वहीं भावेश और अंशुमन को क्रमशः दो और एक विकेट हाथ लगा। 213 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे डीसीए व्हाइट के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 109 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अभिज्ञान ने 19 रन और आदित्य ने 11 रन बनाया। कैंब्रिज 2 के गे...