रांची, मार्च 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन, बाह्या में बुधवार को होलिकोत्सव का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। छात्राओं ने भी कार्यक्रम में होली के पारंपरिक गीत गाकर उत्सव में चार चांद लगा दिया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ रवीन्द्र कुमार ने संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रेणु, डॉ सत्येश कुमार सिंह, प्रो जासिंता गुड़िया, विकास कुमार विकी, अपूर्वा मुखर्जी, मिलन कुमार आदि की भूमिका अहम रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...