रांची, सितम्बर 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक बहेया में 15 दिनी ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत हुई। उद्घाटन प्राचार्य डॉ एनके यादव ने दीप जलाकर किया। मौके पर डॉ बीएन घोष, डॉ रणवीर कुमार, संतोष महतो, मनीषनाथ, प्रो अंकित सिंह आदि मौजूद थे। प्राचार्य डॉ एनके यादव ने कहा कि आपकी सफलता ही हमारी गुरु दक्षिणा होगी। नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए योग, स्पोर्ट्स, रंगोली, वाद विवाद, क्विज आदि प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों के अभिभावकों ने संस्थान परिसर में भ्रमण कर लैब, कैंटीन और खेल मैदान आदि का जायजा लिया। सीआईपी के सचिव नवनीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम के दौरान प्रो सैकत कुमार, प्रो संतोष कुमा...