रांची, जुलाई 25 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक की ओर से 28 जुलाई को हेसल पंचायत भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह सह तकनीकी शिक्षा प्रचार-प्रसार कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जागरुकता रथ रवाना किया गया। हेसल पंचायत मुखिया कविता देवी और अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने संयुक्त रूप से हेसल टोल नाका से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। थानेदार ने कहा कि प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा विद्यार्थी हित में किया जा रहा काम सराहनीय है। मौके पर हेसल ग्राम प्रधान रामनाथ करमाली, मासू ग्रामप्रधान देवराज पाहन, हेसल उप मुखिया दुर्गा महतो, समाजसेवी कृष्णा भगत, सीआईटी के चीफ एडमिनस्ट्रेटिव अफसर संतोष महतो, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, प्रो अंकित सिंह, मंतोष करमाली और लखीन्द्र महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...