कोडरमा, सितम्बर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। छात्रों के साथ फर्जीवाड़ा मामले में झुमरीतिलैया के लाराबाद में कैंब्रिज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज प्रबंधन की मुश्किलें बढ़तीं जा रही हैं। अब आलम यह यह है कि यहां के निदेशक शंकर यादव को बुधवार को एसडीओ रिया सिंह ने अपने कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था। मगर वह नहीं पहुंचे। मालूम हो कि पूरी फीस लेकर दर्जनों छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं दिए जाने और परीक्षा से वंचित करने के मामले में कॉलेज के निदेशक शंकर यादव समेत अन्य कर्मियों को वैध दस्तावेजों के साथ अपने कार्यालय बुलाया था। लेकिन निदेशक वहां उपस्थित नहीं हुए। मालूम हो कि एडमिशन लेने वाले छात्रों द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद विद्यार्थियों के हित में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आदेश के बाद भी नहीं पहुंचे निदेशक शंकर यादव दो दिनों से लगातार...