गाज़ियाबाद, जुलाई 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नेहरू वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को कैंब्रिज कक्षाओं का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें कैंब्रिज कक्षाओं के एक से लेकर कक्षा छठवीं तक के करीब 150 छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय की एग्जीक्यूटिव हेड सुजैन होम्स ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के समारोह छात्रों में आत्मविश्वास तथा सहयोग की भावना का विकास करते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में छात्रों ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्रों ने इस दौरान कार्यक्रम में अपने अभिनव, नृत्य तथा संगीत से सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर अरुणाभ सिंह ने छात्रों के अभिनव, नृत्य की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...