रांची, जून 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक (सीआईपी) बाह्या में मंगलवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों को नशीली दवाओं और नशे से संबंधित पदार्थों से होनेवाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं नशा से मुक्ति के उपाय, पुनर्वास केंद्रों की भूमिका और समाज की भागीदारी आदि विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नशा नहीं करने और समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ ली। मौके पर संस्थान के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...