कुशीनगर, सितम्बर 18 -- पडरौना, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभाग के कर्मचारी शशि शेखर मिश्र ने तमकुहीराज के ग्राम सभा लच्छिया में पहुंच कर मजदूरों को विभाग में पंजीयन व नवीनीकरण कराकर योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए जागरूक किया। शशिशेखर मिश्र ने मजदूरों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित मजदूरों को समीप के जनसेवा केन्द्र पर पहुंच कर जनसेवा केन्द्र के माध्यम से यूपीबीओसी डब्ल्यू के साइड पर श्रमिक पंजी...