पाकुड़, नवम्बर 30 -- रांची के नगड़ी स्थित वृद्धाश्रम में मदर टेरेसा क्लीनिक के उद्घाटन में पाकुड़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रूपा बंदना किरो ने वर्चुअली भाग लिया। इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर पाकुड़ जिले के सोनाजोड़ी स्थित वृध्दाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के चिकित्सा सहायता को लेकर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठों के स्वास्थ्य संबंधित बीपी शुगर समेत अन्य जांच कराया गया। इस मौके पर सचिव ने ठंड को देखते हुए वृद्ध जनों को कंबल, वस्त्र एवं फल-मिठाई आदि का वितरण किया। सचिव ने वृद्धों से सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर जानकारी ली गई। मौके पर डालसा कर्मी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स चन्द्रशेखर घोष, खुदू राजवंशी समेत वृद्ध जन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...