लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- रेल कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव को दूर करने को हेल्थ कैंप लगाया गया।कैंप में सभी का चेकअप कर दवाएं और तनाव दूर करने को लेकर जागरूक किया गया। शुक्रवार को लखीमपुर स्टेशन पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सीतापुर रेलवे अस्पताल के डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने सभी रेल कर्मियों के साथ स्टेशन पर मौजूद वेंडरो का भी परीक्षण किया। कैंप में मौसमी बीमारियों के साथ शुगर, बीपी, तनाव सहित तमाम बीमारियों का चेकअप किया गया। इस दौरान रेल कर्मियों को तनाव दूर करने को लेकर जागरूक किया। साथ ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को दवा दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...