श्रावस्ती, जून 3 -- जमुनहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर के उपकेंद्र मल्हीपुर कला एवं जमुनहा भवनियापुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव के महिला-पुरुषों को स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहीं जमुनहा भवनियापुर में एएनएम सुषमा मिश्रा एवं मल्हीपुर कला में किसमती सिंह वर्मा तथा कार्यकर्ताओं की टीम ने घर-घर जाकर टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों से बातचीत की। उन्हें टीकाकरण के लाभ और बीमारियों से सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर आयरन सीरप सहित आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने स्वास्थ्य कर्मियों की इस पहल की सराहना की और ...