हाजीपुर, अगस्त 2 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि जिले में नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) की ओर से जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। जागरूकता शिविर में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट मुफ्त बिजली की विस्तार से जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान शुक्रवार को हाजीपुर एवं महुआ विद्युत प्रमंडल अंतर्गत प्रखंड मुख्यालयों में शुरू हुआ है। महुआ विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई. राजू कुमार ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत 125 यूनिट मुफ्त बिजली की जानकारी को लेकर स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को बिल विपत्र दिया जाएगा। बिल विपत्र में 125 यूनिट (शत प्रतिशत अनुदानित) मुफ्त बिजली की जानकारी दी जाएगी। बिल विपत्र के साथ उपभोक्ता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश भी दिया जा रहा है। संदेश पत्र में कहा गया है कि घोषणा के अनुस...