चंदौली, जनवरी 24 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत नो मैपिंग के मतदाताओं का सत्यापन कार्य के लिये तहसील के अधिकारी जुटे हुए है। शनिवार को राज्यसभा सांसद साधना सिंह के नेतृत्व में धरहरा कंपोजिट स्कूल पर कैंप लगाकर एसडीएम और तहसीलदार ने मतदाताओं का सत्यापन किया। इस दौरान पांच दर्जन से अधिक मतदाताओं का सत्यापन कराया गया। इस मौके पर बीएलओ सहित अन्य अधिकारी और ग्राम प्रधान जुटे रहे। नो मैपिंग के तहत मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिये एसडीएम और तहसीलदार सहित कुल तहसील स्तरीय अधिकारियों की सात स्थानों पर ड्यूटी लगायी गयी है। एसआईआर के तहत नो मैपिंग के मतदाताओं का सत्यापन करने में तहसील प्रशासन के सामने दिक्कत आ रही है। चुनाव आयोग की ओर से नो मैपिंग के तहत छूटे लोगों को सभी साक्ष्य के साथ नामित अधिकारियों ...