इटावा औरैया, फरवरी 11 -- जसवंतनगर। संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई। रायनगर स्थित श्री मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर लगाया गया।इसमे बाल संरक्षण समित सदस्य प्रेम कुमार शाक्य ने बताया कि जिले में पॉक्सो सपोर्ट पर्सन भी हैं जो पीड़ित बच्चों के मेडिकल व एफआईआर जांच आदि में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप के अंर्तगत अनाथ व असहाय बच्चों को आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने न्यायापीठ बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की भी जानकारी दी। पीएलवी रामसुंदर दुबे ने विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं निर्धन व असहाय व्यक्तियों...