पिथौरागढ़, फरवरी 23 -- नगर में बरेली के सुपर मल्टीस्पेशलिटी साईं सुखदा हॉस्पीटल ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। नगर निगम सभागार में आयोजित शिविर का शुभारंभ मेयर कल्पना देवलाल ने किया। इस दौरान उन्होंने कैंप के लिए हॉस्पीटल का आभार जताया, साथ ही भविष्य में कैंप को दो से तीन दिन के लिए संचालित करने को कहा। ताकि अधिक से अधिक लोग कैंप का लाभ उठा सकें। बाद में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित खंडेलवाल, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. सीता राम सिंह कुलराज, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ सौरभ कुमार मल्ल सहित अन्य चिकित्सकों ने बारी-बारी से करीब 250 लोगों की नि:शुल्क जांच कर दवा बांटी। इससे पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने स्मृति चिन्ह देकर मेयर का स्वागत किया। यहां अजय भसीन,प्रवीण कुमार, डॉ अक्षय, प्रेम गंगवार, रजत, रवि वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...