गया, जून 11 -- कैंप लगाकर रैयतों को मिलेगी मिलेगी मुआवजे की राशि: डीएम डीएम शशांक शुभंकर ने सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की बोले गया जी में रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने की पीड़ा उठायी गई थी - दस जून के अंक में रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने की समस्या उठायी थी - बोले गया जी का असर गया, प्रधान संवाददाता आपने अपने अखबार हिन्दुस्तान की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। अब कैंप लगाकर रैयतों को एलपीसी निर्गत करते हुए मुआवजा की राशि प्रदान की जाएगी। डीएम शशांक शुभंकर ने मंगलवार की देर शाम अधिकारियों की बैठक की। सभी सड़क परियोजनाओं की जानकारी दी और निर्देश दिया। दस जून के अंक में हिन्दुस्तान ने बोले गया जी के माध्यम से आसम के रैयतों का दर्द बयां किया था। जिन्हें मुआवजा की राशि नहीं मिल पा रही है। डीएम ने भू अर्जन कार्यालय से संचालित योजनाएं, एनएच 1...