गया, जून 27 -- जीटी रोड चौड़ीकरण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए वरिय से लेकर स्थानीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। रैयतों को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर रैयतों की समस्याएं सुनीं जा रही हैं। एलपीसी, भूमि विवाद, मुआवजे की राशि दिलाने को लेकर कैंप में आ रहे आवेदनों के निष्पादन में तेजी से काम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर मामले को निष्पादित करने का लक्ष्य रखा है। जिस कारण वर्षों से चली आ रही समस्याएं तेजी निष्पादित होने लगे हैं। इससे रैयतों में खुशी है। दुलारचंद यादव, राजेश यादव, रंजित, जदू पाल आदि रैयतों ने बताया कि जो काम कई सालों में नहीं हुआ नए जिलाधिकारी के निर्देश पर फटाफट होने लगे हैं। जीटी रोड चौड़ीकरण में जा रही जमीन का मुआवजा जल्द मिल जाने की उम्मीद जागी है। शुक्रवार को आमस ब्...