मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- मुरादाबाद। शहर के पुराने मोहल्लों में अब कैंप लगा कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजनीतिक दल पहल कर रहे हैं। मतदाताओं का भ्रम भी दूर हो रहा है। जिला प्रशासन ने कहा कि जल्द गणना पपत्र जमा करवाए जाएं। पुराने शहर में भी अब काफी लोग फार्म जमा करने के लिए आगे आ रहे हैं। राजनीतिक दलों ने अपने बूथ लेबल एजेंट द्वितीय के माध्यम से लोगों और बीएलओ के बीच सेतु बनने का काम किया है। कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष जुनैद इकराम बंटी ने भी कैंप लगवाया है जिसमें तमाम मतदाताओं का शंका समाधान किया जा रहा है। भूड़े के चौराहे पर मतदाताओं की भीड़ दिख रही है। बातचीत में मतदाताओं ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची की समस्या है पर जिनको वोटर लिस्ट नहीं मिल रही है वह पहला कॉलम भर कर जमा कर रहे हैं। बसपा के निर्मल सागर ने बताया कि उनके बीएलए लगाता...