गाजीपुर, नवम्बर 29 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। भूतपूर्व सैनिक और उनके परिवारों को पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक पेंशन प्रयागराज की ओर से भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर में 29 और 30 नवंबर को दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। शनिवार की सुबह कैंप का उद्घाटन 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए हवलदार शौकत अली अंसारी की पत्नी मदीना बेगम ने फीता काटकर किया। कैंप में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने पेंशन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन किया और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की। वरिष्ठ लेखाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि इस डिजिटल कैंप का उद्देश्य सैन्य और अर्द्धसैनिक बलों के पूर्व कर्मियों की पेंशन संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कतों का त्वरित निवारण करना है। उन्होंने कह...