गाजीपुर, दिसम्बर 9 -- गाजीपुर। विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर के लोटन इमली उपकेंद्र पर बिजली बिल राहत योजना के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। विभाग की ओर से क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजना का लाभ लेने की अपील की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार से जारी बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान करेगी। कैंप में बकाया बिल जमा करने, किस्तों में भुगतान की सुविधा, गलत बिल संशोधन और योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निस्तारण भी किया जा रहा है। कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अब तक योजना का लाभ नहीं लिया है, वे निर्धारित समय पर कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...