बदायूं, नवम्बर 27 -- बदायूं। आयुष्मान भारत योजना से छूटे गरीब परिवारों को लाभांवित करने के लिए केंद्र सरकार ने महीने भर का मौका दिया है। जिसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान शुरू हो चुका है और शहर से गांव तक कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। शहर से देहात तक और गांव से नगरीय निकायों तक कैंप लगाये गये। जिले की 1037 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाये गये। यहां ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और राशन कोटेदारों ने मिलकर छूटे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाये। वहीं नगर पालिका व नगर पंचायतों के वार्डों व निकाय कार्यों में आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इसके अलावा सभी सीएचसी, पीएचसी, न्यू पीएचसी, जन आरोग्य मंदिर, हेल्थ वेलनेंस सेंटर सहित स्थानों पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। दिनभर में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 600 से अधिक आयुष्म...