बदायूं, सितम्बर 22 -- ममता सेवी संस्था द्वारा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है€सरकारी योजनाओं के निशुल्क परामर्श शिविर में आयुष्मान कार्ड आदि बनाये गये। प्रधानमंत्री भारत नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत ममता सेवी संस्था द्वारा निशुल्क शिविर डॉ. नौगरैया के बदायूं एसबीआई के पास स्थित आवास पर शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक डॉ. सुरेश चंद्र नौगरैया ने किया। अध्यक्ष डॉ. ममता नौगरैया ने बताया कि ममता सेवी संस्था के तहत सुकन्या योजना समृद्धि योजना नाम से लोगों के अकाउंट खुलवाए गए। जिसमें संस्था के माध्यम से बच्चों के एकाउंट में धन का आना शुरू हो गया है। जिससे क्षेत्र लोगों में उत्साह है। यहां डॉ. प्रतिभा मिश्रा, दीप्ति गुप्ता, प्रीती, अनीता, वर्षा, उपासना, वेदकान्य, कनक, काजल, कुणाल, राहुल,...