लोहरदगा, जुलाई 17 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू के बालिका मध्य विद्यालय टाकू परिसर में झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा और एलिम्को भुवनेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सभी स्कूलों के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता जांच सह सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत बीईईओ राजीव रंजन ने की। कैंप में विगत वर्ष जांच में अनुशंसित 15 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सहायक उपकरण मुहैया कराया गया। कैंप में लगभग 70 बच्चों का पंजीयन किया गया। जिसमें 20 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण मुहैया कराने के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा चिन्हित किया गया। बीइइओ राजीव रंजन ने इसे विभाग की महत्वपूर्ण पहल बताते हुए बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने को प्रेरित किया। सभी प्रधानाध्यापकों से प्रशस्त एप में रिसोर्स शिक्षकों ...