मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- मैनपुरी। मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत शुक्रवार को डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में परिवहन विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मेगा इवेंट्स के तहत वयस्क महिलाओं व बालिकाओ हेतु नि:शुल्क ड्राइविंग कोर्स, ड्राइविंग लाइसेंस क सुविधा देने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। एआरटीओ शिवम यादव ने छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन लर्निंग प्रोसेस के विषय में विस्तार से जानकारी दी व उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु जागरूक किया। देवांश गंगवार रीजनल ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर परिवहन विभाग ने कहा जो छात्र छात्राएं 18 वर्ष कंपलीट कर चुके हैं, वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं व यातायात नियमों का पालन करें। दुर्घटना से बचें, खुद को बचाएं व दूसरों को भी बचाएं पर विस्तार से जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकार...