कोडरमा, नवम्बर 23 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावाँ प्रखंड के सुदूरवर्ती रतनपुर जंगल क्षेत्र में बसे बिरहोर परिवारों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जंगल के बीच स्थित बिरहोर बस्ती तक पहुंचकर विभाग की टीम ने वहां रह रहे परिवारों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार प्रदान किया। कैंप के दौरान स्वास्थ्य टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच की तथा उन्हें फॉलिक एसिड और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं। साथ ही मौसमी बीमारियों - सर्दी, खांसी आदि से बचाव के लिए दवाएं वितरित की गईं। टीम के सदस्यों ने परिवारों को स्वच्छता, बीमारी से बचाव और खानपान संबंधी विशेष सावधानियों के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार और समय पर दवा सेवन करने की सलाह दी गई। इस दौरान टीम ने गांव के बच्चों की स्वास्थ्य जा...