पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक की गयी जिसमें डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में प्रखंड स्तरीय एवं संबंधित पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया। इस दौरान जनता से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निष्पादन कराने केल लिए कहा गया। महिला संवाद कार्यक्रम के संचालन की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय तथा संबंधित पदाधिकारी को उपस्थित होने एवं सफल महिलाओं को बुलाने का निर्देश दिया गया जिससे अन्य महिलाएं भी जागरूक होकर आगे बढ़ने हेतु कदम उठाए। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाध...