भदोही, दिसम्बर 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र अभोली में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कुल 62 दिव्यांग बच्चों में उपस्कर उपकरण का वितरण हुआ। उपकरण मिलते ही दिव्यांग बच्चों का चेहरा खुशी से खिल उठा। उपकरण प्राप्त करने वाले बच्चें को पूर्व में ही संस्था द्वारा चयनित किया गया था। इन बच्चों का चयन मेजरमेंट कैंप (मापन शिविर) में एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा किया गया था। कुल 62 दिव्यांग बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा एवं एलिम्को कानपुुर के विशेषज्ञों द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा 12 टीएलएम किट, आठ कै्रच एल्वो, दो वाकिंग स्टीक, दो व्हील चेयर, नौ ट्राईसाइकिल, चार...