देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के 25 वार्डों में कैम्प लगाकर 55.25 लाख रुपये का जलकल व गृहकर वसूला गया है। इन सभी वार्डों में दो- दो दिन कैम्प लगाकर कर पालिका के राजस्व निरीक्षकों ने कर की वसूली की है। जिसमें 7. 87 लाख रुपये चेक से एवं 47.37 लाख रुपये नगद की वसूली की गई है। नगर पालिका परिषद देवरिया में स्वकर निर्धारण प्रणाली वित्तीय वर्ष 2012- 13 से लागू है। शहर के पुराने 25 वार्डों के 22 हजार भवनों पर ही जलकल व गृहकर अधिरोपित किया जा सका है। वहीं इनके अलावा सरकारी विभाग के भवन भी हैं, जिनसे गृहकर व जलकर वसूला जाता है। कर वसूलने के लिए नगर पालिका द्वारा 10 जुलाई से 4 अगस्त तक शहर के विभिन्न वार्डों में कैम्प लगाया गया था। जिसमें 55 लाख 25 हजार 2 सौ 28 रूपये जलकर व गृहकर की वसूली की जा सकी है। शहर के द...