भदोही, नवम्बर 26 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। बस स्टैंड परिसर औराई में बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें कुल 38 चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बस चालकों और परिचालकों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए जरूरी दवाइयां भी दी गई। डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य परिवहन विभाग से जुड़े चालकों एवं परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्ण चंद्र दूबे की देखरेख में टीम ने रक्तचाप, शुगर, दृष्टि एवं सामान्य स्वास्थ्य की जांच की। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआर...