मुरादाबाद, जुलाई 18 -- कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मूंढापांडे परिसर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह नो एक विशेष कैंप का आयोजन कराया गया। कैंप में 200 उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया, उपभोक्ताओं की समस्याओं की संख्या ज्यादा देखते हुए यह कैंप कल भी जारी रहेगा। विधायक प्रतिनिधि विक्की ठाकुर ने कहा कि कुंदरकी विधायक ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते है। कैंप में विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई, ब्लॉक प्रमुख मूंढापांडे डॉक्टर नवदीप यादव, रवि कुमार एवं विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...