बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- नगर में चैंबर की धर्मशाला में आयोजित पॉवर कारपोरेशन के मेगा कैंप में 17 उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया गया। एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि कैंप में आठ उपभोक्ताओं का बिल संशोधन किया गया। चार उपभोक्ताओं के मीटर बदलने को स्वीकृति दी गई। पांच उपभोक्ताओं के भार में वृद्धि की गई। वही 4.3 लाख रुपये के बिजली के बकाया बिल की वसूली की गई। बताया कि मंगलवार को जोखाबाद स्थित डिविजन कार्यालय पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में एसडीओ रवि कुमार,अवर अभियंता शाहिद हसन, अवर अभियंता श्रीकृष्ण समेत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...