पीलीभीत, अगस्त 8 -- बीसलपुर। समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र मेडिकल असेसमेंट का आयोजन बीसलपुर बीआरसी पर किया गया। गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें चिन्हित दिव्यांग बच्चों में से 58 का पंजीकरण किया गया। इसके सापेक्ष 16 बच्चों के प्रमाण पत्र बनाए गए। कैंप में न्यूरो सर्जन के न पहुंचने से न्यूरो से संबंधित दिव्यांग बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मजबूरन बिना प्रमाण पत्र बनवाए ही न्यूरो से संबंधित दिव्यांग बच्चे घरों को लौट गए। कैंप में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजीव सक्सेना, नेत्र सर्जन डॉ. सुरभि सिंह, साइकोलॉजिस्ट डॉ. सचिन कुमार प्रजापति, सर्जन डॉ. जुनैद के अलावा स्पेशल एजुकेटर रामदास, सीताराम, राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, ...