भदोही, नवम्बर 20 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र भदोही में पीएम श्री मेडिकल ऐसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों के द्वारा जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। कैंप में कुल 35 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसमें कुल 14 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। कैंप में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. चंद्रबली ने छह अस्थि दिव्यांग, आई सर्जन डॉ. मुकुल पांडेय ने चार वहीं मनोचिकित्सक डॉ. अभिनव पाण्डेय, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. अशोक परासर द्वारा चार मानसिक मंदित बच्चों का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। कैंप में स्वास्थ्य विभाग से ...