भदोही, जनवरी 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगीगंज बाजार के पास सोमवार को खाद्य विभाग द्वारा नि:शुल्क कैंप का आयोजान किया गया। इसमें ठेला-खुमचा वाले कुल 110 छोटे-मझोले व्यापारियों का लाइसेंस बनाते हुए प्रशिक्षित किया गया। कैंप का आयोजन सहायक खाद्य आयुक्त विवेक मालवीय के निर्देशन एवं एफएसओ ओपी सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषद्यीय प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कैंप आयोजित हुआ। इसमें कुल 110 छोटे-मझोले कारोबारियों का पंजीयन करते हुए नि:शुल्क लाइसेंस जारी किया गया। दुकानों के संचालन को लेकर व्यापारियों को प्रशिक्षित किया गया। कहा कि दुकानदार दुकानों पर शुद्ध और ताजा खाद्य सामग्री की बिक्री करें। मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की ज...