शामली, मार्च 10 -- लोक स्वास्थ्य सेवा समिति शामली द्वारा रविवार को शहर के अस्पताल रोड स्थित कुलदीप मेडिकल पर 86वे निशुल्क चश्मा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों की जांच कर उनको निशुल्क चश्मों का वितरण किया। रविवार को लोक स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा कुलदीप मेडिकल स्टोर पर निशुल्क चश्मा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अध्यक्ष कुलदीप गोयल ने किया। उन्होने कहा कि इस कैंप में सभी जरूरतमंद व्यक्ति लाभ उठा रहे हैं। यह 86वां कैंप लगाया है। जिसमें 105 जरूरतमंदों ने चेकअप कराया और 95 जरूरतमंदों को चश्मे का वितरण किया। कैंप में आई चिकित्सक डा. अब्दुल बासित ने सभी जरूरतमंदों का चेकअप किया और चश्मा के नंबर दिए। उन्हें आंखों के देखभाल के लिए बताया। इस अवसर पर महामंत्री संजय कुमार त्यागी, नरेंद्र, उस्मान, अशोक, नबील, पवन संगल, आ...