गिरडीह, अप्रैल 29 -- बगोदर, प्रतिनिधि। नाइजर में ट्रांसमिशन लाइन की कंपनी में काम करनेवाले गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण कर लिया गया है जबकि चालाकी दिखाने वाले इससे अधिक मजदूर अपहरण होने से बच गए। कैंप में हमला को देख कई मजदूर अगल-बगल स्थित झाड़ - झंखाड़ में छिप गए और जब तक मामला शांत नहीं हुआ, मजदूर चार से पांच घंटे तक झाड़ - झंखाड में हीं छिपे रहे। सुरक्षा कर्मियों को मार गिराने और मजदूरों का अपहरण कर जब सभी अपराधी भाग गए और पुलिस की टीम पहुंची तब छिपे मजदूर झाड़ - झंखाड से बाहर निकले। कैंप हमला के दौरान झाड़ - झंखाड़ में छिपे मजदूरों ने आपबीती नाइजर से वतन लौटे दोंदलो के साथी मजदूर पूरन महतो को बताया। पूरन महतो ने हिन्दुस्तान को बताया कि जनवरी 2024 में गिरिडीह जिले के लगभग 20 मजदूर नाइजर गए थे। वहा...