बलिया, जुलाई 1 -- रानीगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां की ओर से सोमवार को बैरिया ब्लाक के बिंद टोला में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ। उद्घाटन बिंद टोला निवासी लल्लन बिंद ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को बीमारियों से बचने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की जानकारी दी। उन्होंने मेडिकल टीम के साथ स्थानीय लोगों को संचारी रोगों, डायरिया, कालाजार, टीबी, आयुष्मान भारत योजना से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया। वहीं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए जागरूक किया तथा कैंप में बच्चों को टीका लगाया गया और उपस्थित लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण के बाद क्लोरीन की गोली, बुखार के लिए सिरप आदि दिया गया। कैंप में पोषण के लिए खाद्य स्टॉल लगाकर लोगों को पौष्टिक आहार लेने के प्रति जागरूक किया गया। तालिबपुर के प्रधान जिते...