बरेली, मई 6 -- आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ बरेली ने माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में प्रथम आर्म रेसलिंग प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया। मुरादाबाद से आए एक्सपर्ट देव सिंह और आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के जिला सचिव अकमल खान ने छात्रों को छात्रों को खेल की बारीकियां सिखाईं। नवगठित संगठन के जिला चेयरमैन डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल ने कहा कि आर्म रेसलिंग से जुड़कर छात्र अपना कॅरियर बना सकते हैं। कैंप के बाद जल्द ही प्रथम जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्टेट रेसलिंग प्रतियोगिता के लिए बरेली टीम का चयन होगा। प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका सरकार ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...