भदोही, मार्च 5 -- भदोही, संवाददाता। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को सीएमओ डा. संतोष कुमार चक के निर्देशन में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकीय टीम द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उचित परामर्श दिया गया। विद्यार्थियों में जरूरी दवाइयां भी वितरित किया गया। कैंप में आंख, दांत, मुंह एवं मानसिक चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए जरूरी दवाइयां दी गई। चिकित्सकीय टीम में विशेषज्ञ चिकित्सक डा. वर्तिका अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. प्रदीप कुमार फिजिशियन, डा. विवेक सिंह सर्जन, डा., जितेंद्र दुबे दंत चिकित्सक, डा. सुरेंद्र कुमार नेत्र विशेषज्ञ एवं डा. अभिनव पांडेय मनोचिकित्सक द्वारा बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। इस मौके पर प्राचार्य सीएन सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की सेहत क...