मधेपुरा, सितम्बर 21 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में कैंप लगाकर सभी पंचायतों के विकास मित्रों का सैलेरी अकाउंट खोला गया। विशेष वेतन पैकेज के तहत पंजाब नेशनल बैंक मधेपुरा व एसबीआई सिकरहटी शाखा के द्वारा आयोजित कैंप में प्रखंड क्षेत्र के 21 पंचायतों के सभी 21 विकास मित्रों का सैलेरी अकाउंट खोला गया। इस दौरान बीईओ किशोर भास्कर ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सभी विकास मित्र का वेतन खाता खोलने के लिए दोनों बैंक के द्वारा कैंप लगाया गया। अब विकास मित्र को उनके सैलेरी अकाउंट में मासिक वेतन भुगतान किया जाएगा। मौके पर एसबीआई सिकरहटी शाखा के मैनेजर विनय कुमार, सहायक अवनीत कुमार व विनीत कुमार, पंजाब नेशनल बैंक मधेपुरा के ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार, क्लर्क अजीत कुमार, विकास मित्र संजय ऋषिदेव, मनोज...