बलिया, नवम्बर 10 -- हल्दी। एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों का निर्देश है कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुआ है उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त उनके खाते में नहीं जायेगी। इसके लिए बीते 16 अक्तूबर से गांव-गांव कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है। 15 नवम्बर तक कैंप लगाने का कार्य चलेगा। दूसरी ओर किसान राजेंद्र सिंह , संजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह,भूलन यादव, दिग्विजय प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद, जितेन्द्र कुमार गुप्ता आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि हम लोग आन लाइन कराने जा रहे हैं तो अंश निर्धारण नहीं होने के चलते फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसलिए गांव में लगने वाले कैम्प में संबंधित लेखपालों की मौजूदगी अनिवार्य करने के लिए मांग जिलाधिकारी से किया है। साथ ही जानकारी दी है कि क्षेत्र पंचायत बेलहरी किसी भी ग्राम सभा में फ...