टिहरी, सितम्बर 12 -- इंडिया स्किल्स 2025 के तहत आईटीआई नई टिहरी में मोबिलाइजेशन कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में लगभग 50 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कैंप में युवाओं के स्किल्स पर फोकस किया गया। कैंप के दौरान एसआईडीएच पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिसमें 8 अभ्यर्थियों ने मौके पर ही ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण पूरा किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की और अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न कौशलों, व्यवसायों और पेशों में प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करना, उनका संवर्धन करना एवं उन्हें पुरस्कृत करना है, साथ ही भारतीय कौशल मानकों को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना है। इस द...