बेगुसराय, जून 27 -- बेगूसराय। राज्य महिला आयोग की ओर से बेगूसराय स्थित सर्किट हाउस में कैंप लगाकर महिला उत्पीड़न के मामलों का डिस्पोजल किया गया। महिला आयोग के कोर्ट में दर्ज 410 मामलों में से 398 का डिस्पोजल किया गया। पांच मामले में एसपी को निर्देश जारी किया गया। वहीं सात मामलों में फरियादियों को फिर से उपस्थित होने को कहा गया। ये बातें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के बाद मामलों की समीक्षा की तो पाया कि बेगूसराय से जुड़े सर्वाधिक मामले हैं। ऐसे में जिला स्तर पर कैंप लगाकर मामलों का डिस्पोजल करने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत बेगूसराय में दो दिनों तक कैंप लगाकर मामले की सुनवाई कर डिस्पोजल किया गया। कहा कि महिलाओं में जागरुकता का अभाव है। वे जिला मुख्याल...