जहानाबाद, जून 14 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने में सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार चौधरी एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारी के नेतृत्व में कैंप लगाकर भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई की गयी। सुनवाई के दौरान चार भूमि विवाद के मामलों में नोटिस किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि भूमि विवाद के आधा दर्जन से अधिक मामले का सुनवाई की गयी जिसमें चार मामले जो पूर्व के थे उस पर नोटिस करते हुए अगली तिथि निर्धारित की गई है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि भूमि विवाद में आए सभी लोगों को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया है जब तक कोई निर्णय नहीं हो तब तक दोनों पक्ष विवादित भूमि पर नहीं जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...