देवघर, अक्टूबर 13 -- केंद्र प्रायोजित पेंशन के सोशल ऑडिट को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पेंशनधारियों की भीड़ उमड़ रही है l केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले पेंशन को लेकर प्रखंड के 14 पंचायत सचिवालयों में दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है l इस कैंप के माध्यम से पेंशनरों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है l जिसमें आधार कार्ड की प्रति लिया जा रहा है। प्रखंड के करौं, रानीडीह, विरनगड़िया, सिरसा, बघनाडीह,सालतर, टेकरा, नागादेरी, पाथरोल, बारा, डिंडाकोली,कसेया, बदिया, गंजोबारी पंचायत सचिवालय में पेंशनरों का सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है l इसे लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में अपना-अपना कागजात जमा करने के लिए पेंशनरों की भीड़ उमड़ रही है l इस कैंप के सफल संचालन के लिए मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त...