बदायूं, अगस्त 1 -- केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना धरातल पर नहीं आ पा रही है। इसका कारण है कि अधिकारी भी केवल आदेशों तक सीमित हैं और कर्मचारी भी खानापूर्ति करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण विकास भवन परिसर में दिखा है। जहां आयुष्मान भारत योजना से आयुष्मान कार्ड बनाने को कैंप तो लगाया गया लेकिन न सिस्टम था न सुविधा संसाधन थे और पात्रों को वहां से लौटना पड़ा है। गुरुवार को विकास भवन परिसर में आयुष्मान भारत योजना सहित स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल रही। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा की ओर से कैंप लगाकर लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को भेजा गया। मगर यहां टीम में फार्मासिस्ट व डाक्टर, कर्मचारी ऑपरेटर व एएनएम, आशा सहित पहुंच गईं। यहां कैंप लगाने की पहली बात तो सा...