प्रयागराज, मई 18 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज रसूलाबाद में रविवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। शिविर में प्राइमरी, जूनियर और सीनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अनुभवी प्रशिक्षक शिवकुमार सिंह और श्रद्धा श्रीवास्तव योग, फिजिकल फिटनेस, जुंबा डांस, टेबल टेनिस और शूटिंग आदि का प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कहा कि कैंप का उद्देश्य छात्रों को गर्मियों की छुट्टियों में भी कुछ नया सीखने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...