गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददता। बीएलओ के घर-घर जाने के बजाए कैंप आयोजित करने के निर्णय से मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) के कार्यों में तेजी आई है। दो दिन लगातार आयोजित हुए कैंपों में पांच लाख से अधिक भरे हुए गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कर दिया गया। बीएलओ के पास ऐसे गणना प्रपत्र और भी बचे भी हैं, जिनके डिजिटाइजेशन होने के बाद मंगलवार सुबह तक यह ग्राफ और बढ़ जाएगा। आपके अपने हिंदुस्तान अखबार ने 16 नंवबर के अंक में मतदान केंद्रों पर बूथवार रोस्टर बना लगवाएं कैंप... शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद प्रशासन ने शनिवार को कैंप लगाने का निर्णय किया और रविवार एवं सोमवार को मतदान केंद्र पर लगाए कैंप से अचछी सफलता मिली। जिले के नौ विधान सभा क्षेत्रों में भरे हुए गणना प्रपत्रों को जमा करने के साथ प्रपत्रों ...