संभल, जनवरी 13 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को परिवहन विभाग ने नई तहसील परिसर स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय में व्यवसायिक चालकों/परिचालकों और कार्यालय में उपस्थित लाइसेंस आवेदकों का नेत्र परीक्षण/स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया। जिसमें 110 चालकों-परिचालकों और लाइसेंस आवेदकों के नेत्र और स्थास्थ की जांच की गई। जांच में 2 को बीपी की समस्या, 01 को डायबिटीज की समस्या, 05 को नेत्र दोष पाया गया। जिसमें सतीश कुमार नेत्र चिकित्सक, राजकीय चिकित्सालय ने नेत्र दोष पाये जाने वाले चालक/परिचालकों को चश्मे का प्रयोग करने की सलाह दी। कमल प्रसाद गुप्ता उप परिवहन आयुक्त बरेली परिक्षेत्र बरेली के साथ अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन )ने संभल हसनपुर मार्ग पर दो पहिया वाहना चालकों द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने ...