गिरडीह, जनवरी 12 -- गिरिडीह। रोटरी गिफ्ट ऑफ लाइफ के तहत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के निःशुल्क इलाज हेतु दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेगा स्क्रीनिंग कैंप में कुल 127 बच्चों का जांच की गई। जिसमें 54 बच्चों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया। चयनित बच्चों का ऑपरेशन अमृता हॉस्पिटल कोच्चि केरल में किया जाएगा। इस कैंप में हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की प्रारंभिक जांच शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्यामल कुमार, डॉ राकेश कुमार, संजीव एच कुमार, डॉ राम रतन केडिया एवं डॉ विकास केडिया द्वारा की गयी। इसके बाद बच्चों की जांच अमृता हॉस्पिटल कोच्चि से आए शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण कुमार, डॉ ब्रजेश एवं डॉ निशांत द्वारा इको मशीन से की गई। इसके बाद जिन बच्चों के ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उनका कोच्चि में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। बाकी बच्चों को उचित परामर्श एवं...